मेरा भारत NEWS

कॉम्प्लेक्स के पटवार खाने में पटवारी करिंदो के जरिए करते अवैध वसूली

जालंधर (Mera bharat) तहसील कॉम्प्लेक्स के पटवार खाने में पटवारी करिंदो के जरिए करते अवैध वसूली जिस की जिंदा मिसाल आज पुराने पटवार खाने में देखने को मिली ।

यहां पर पटवारी अशोक कुमार जिस के पास दो कमरे है एक में आप बैठा दूसरे में करिंदे इस के सारे अवैध काम को संभाल कर बैठे हुए है । वहा जो भी अपना काम करवाने जाता है उस से जबरन 200 से लेकर हजारों रुपए की वसूली की जा रही है वहा देखने को मिला की यहां पर सभी पटवारियों ने अपने तौर पर ही परिंदे रखे हुए हैं जो भी अपना अधर्मी सर्टिफिकेट या कोई फर्द या रिकॉर्ड निकालने आता है तो उसको रिकॉर्ड तो दे दिया जाता है परंतु उस काम के उससे 500 से लेकर 1000 पर तक की वसूली की जाती है इस संबंधी या पटवारी अशोक कुमार से पूछा गया कि यह लोग कौन है जो सरकारी रिकॉर्ड को इस तरह छेड़छाड़ कर रहे परंतु पटवारी के इशारे पर वह कर दे दूसरी तरफ भागने शुरू हो गए जिस को देखते हुए वहां पर सभी पटवार खाने से कई लोग भागने शुरू हो गए देखते-देखते सारा पटवारखाना वहां से बंद हो गया जिससे पता चलता है यहां पर रोजाना लाखों रुपए का ऐसे ही दोनो हाथो जनता को लुटा जाता है अगर ऐसे ही आठ दस हजार करिंदों से यह पटवारी काम करते हैं तो सरकार इनको हजारों रुपए तनख्वाह क्यों दे रही है क्यों नहीं सरकार प्राइवेट तौर पर ही इसको पटवार खाने को जिस से पंजाब से भी बेरोजगारी कम होगी मौके पर खींची हुई तस्वीरें और वीडियो जो सरकारी रिकॉर्ड और खजाने से छेड़छाड़ कर रहे करिंदों की जिला प्रशासन को भेज दी गई है और स्पष्ट कर दी गई है की पटवारी को सस्पेंड करके सस्पेंड करके करींदो पर कानूनी मामला दर्ज किया जाए।