मेरा भारत NEWS

ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

IAS अधिकारी संजय पोपली के बाद पंजाब सरकार लगातार भरषट अधिकारियों के भष्ट तंत्र की पोल खोल उन्हे सलाखों के पीछे धकेल रही है। ताजा मामला गुरदासपुर एवं पठानकोट जिले की ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर का सामने आया है। बबलीन कौर पर ड्रग लाईसैंस जारी करने के एवज में लाखों रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। यह कारवाई मुख्यंत्री भगवंत मान द्वारा जारी की गई एंटी क्रपशन हैल्पलाईन पर दी गई शिकायत के आधार पर की गई।

 

न्यू अमृतसर क्षेत्र में रहने वाली बबलीन कौर के घर पुलिस छापामारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने घर में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में छिपी हुई थीं। खबर मिलते ही पुलिस ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर बबलीन कौर को गिरफ्तार कर लिया।

 

बता दें कि, बबलीन कौर पर आरोप है कि उनके अधीनस्थ कार्यरत एक दर्जा चार कर्मचारियों ने मेडिकल स्टोर संचालक को लाइसेंस जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि दर्जा चार कर्मचारी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बबलीन का नाम लिया है। पुलिस बबलीन को कुछ देर बाद अमृतसर के सिविल अस्पताल लाएगी, जहां उनका मेडिकल करवाया जाएगा।