नकोदर पुलिस ने ताराचंद गेहूं गोदाम से 6,000 क्विंटल गेहूं के घोटाले के मामले में दो फूड सप्लाई इंस्पेक्टरों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
पंजाब के जालंधर के हल्का नकोदर थाना सिटी की प्रभारी हरजिंदर कौर ने एक गोदाम में से 6000 क्विंटल गेंहू घोटाले में दो फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ 420 और कई धाराओं सहित मामला दर्ज किया है। हरजिंदर कौर ने बताया कि नकोदर के एक गोदाम से गेहूं चोरी व घोटाले की रिपोर्ट सामने आई। जिसके तहत दो फूड सप्लाई इंस्पेक्टर दलजीत सिंह व सुखजिंदर की पहचान कर 420 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों ही आरोपी इस समय पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं।
जालंधर के डीएफएससी की मैडम हरविन कौर के आदेश पर नकोदर में पिछले दिनों चेकिंग की गई थी। इस चेकिंग में 6000 क्विंटल गेहूं की चोरी और घोटाले की रिपोर्ट पुलिस को बना कर दी गई।इस गेहूं घोटाले की अधिक जानकारी देते हुए फूड सप्लाई इंस्पेक्टर राजवीर सिंह नकोदर ने बताया कि मैंने अभी नई ड्यूटी ज्वाइन की है इसलिए मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है।