मेरा भारत NEWS

नई सब्जी मंडी मकसूदां में कार्यरत मुनीमों की घपलेबाजी का शिकार हो रहे आढ़ती

नई सब्जी मंडी मकसूदां में कार्यरत मुनीमों की घपलेबाजी का शिकार हो रहे आढ़ती

 

ग्राहको से उगाही कर फरार हो रहे मुनीम

 

अब नंदी ओनियन कपंनी को लगी लाखो की चपत

 

मुनीम रोहित शर्मा उगाही लेकर हुआ फरार

 

फोटोग्राफरो ने भी शुरू किए विन लाईसैंस बीजा लगबाने के धंधे..

 

दुबई भागने हेतु जाली ट्रैवल एजेंट

बने फोटोग्राफर समीर मल्होत्रा से मुनीम रोहित शर्मा का पासपोर्ट काबू

 

 

जालंधर 7 सितंबर : नई सब्जी मंडी मकसूदा में कार्यरत मुनीमों की घपलेबाजी कारण समूह आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व आढ़तियों के विश्वासपात्र नियुक्त मुनीम ही उनकी उगाही लेकर सरेआम फरार हो रहे है। नई सब्जी मंडी मकसूदा की प्याज की थोक फर्म नंदी ओनियन कंपनी के महेश मखीजा ने बताया कि गत 30 अगस्त को उनके पास कार्यरत मुनीम रोहित शर्मा पुत्र सोम नाथ ( निवासी 858- बस्ती भूरे खां सोडल रोड जालंधर) उनके ग्राहको से उगाही करके आया व उनकी दुकान के ही सेल्जमैन सिद्धार्थ धीर से उसका बाईक (पीबी-08,ई.टी.7611) मांग कर उगाही समेत फरार हो गया जिसकी पर्याप्त तलाश के बाद उन्होने पूर्ण जानकारी पुलिस डिविजन नंबर एक में दी लेकिन एक सप्ताह बीतने पर भी अभी तक वो काबू नही आ रहा।

 

 

………

 

दुबई भागने की फिराक में था मुनीम रोहित शर्मा : फोटोग्राफर जतिन

 

पुलिस प्रशासन द्वारा मुनीम रोहित शर्मा के घर की गई दबिश के बाद उसकी पत्नी ने कहा कि रोहित शर्मा की गल्तियो के चलते उसे परिवार ने बेदखल कर रखा है व सिटीजन बैंक में कार्य दौरान भी रोहित शर्मा द्वारा की गई धोखाधड़ी में वो नामजद है। इसके बाद पुलिस ने फोटोग्राफर जतिन को काबू किया व जतिन ने बताया कि वह रोहित की बहन राधा के माध्यम उसके परिवार से जुड़ा हुआ है व परिवार की सहमती से ही उसने रोहित शर्मा को 27 अगस्त को फोटोग्राफी से जाली ट्रैवल एजेंट बने समीर मल्होत्रा निवासी मिट्ठा बाजार को मिलाया व चार दिन में दुबई का बीजा लगबा कर उसे वहा काम पर लगाने का अनुबंध 40 हजार मे करते हुए 10 हजार पेशगी लिए गये । जतिन की जानकारी पर पुलिस ने जाली ट्रैवल एजेंट बने समीर मल्होत्रा निवासी मिट्ठा बाजार के ओफिस में दविश देकर उसका पासपोर्ट बरामद किया व पूर्ण जानकारी हासिल की।समीर मल्होत्रा ने बताया कि रोहित शर्मा का दुबई बीजा लगने के बाद वह 5-6 सितंबर को उड़ान भरने का प्लान था लेकिन पुलिस प्रशासन की सराहनीय कार्यशैली कारण सब धराशाही हो गया। जतिन ने यह भी बताया कि रोहित शर्मा के परिवार ने उससे कहा था कि रोहित शर्मा ने बहूत से लोगो से लेनदेन कर रखा है व उस पर काफी कर्जे भी है जिस से बचने हेतु वो दुबई जाना चाहता है। पुलिस रोहित शर्मा की तलाश में जगह जगह छापामारी कर रही है। नंदी ओनियन कंपनी के महेश मखीजा ने बताया कि मुनीम रोहित शर्मा उगाही मे उनके ग्राहको से लाखों की राशि लेकर फरार हुआ है व दुकान की बही-खातों की चैकिंग दौरान रोहित शर्मा के काफी घपले सामने आ रहे है। वर्णनीय है कि नई सब्जी मंडी मकसूदा में कार्यरत मुनीमों की धांधली के केस मात्र एक माह में 5-6 दर्ज हो चुके है जिससे समूह आढ़ती सकते में है।

 

 

………..

 

बेदखली नोटिस बना कर खुद को बचा रहे परिवार

 

बेदखली नोटिस का इस्तेमाल आजकल प्रत्येक धोखबाज के लिए शैल्टर बनने लगा है। वर्णनीय है कि जब भी कोई परिवारिक सदस्य किसी के साथ कोई घपलेबाजी या कोई अवैध धंधा करता है तो वह सबसे पहला कार्य अपने परिवार को बेदखली नोटिस बनबाने का करता है व बेदखली नोटिस बन जाने के बाद जमकर धंधा किया जाता है ऐसा ही मामले मकसूदा नई सब्जी मंडी मे कई दफा आम देखने को मिलते है जब आढ़ती समूह अपने दुकान पर कार्यरत कर्मी की घपलेबाजी बाद घर जाते है तो आगे से उनको बेदखली नोटिस दीखा दिया जाता है। आढ़ती समूह ने उसके बाद उन मनीट्रांसफर करने वालो से जब संपर्क साधा तो मनी ट्रांसफर में घपलेबाज कर्मी के घर परिवार के ही अकाऊंट नबंर मिलते है। आढ़ती समूह अनुसार आजकल लोग माननीय अदालत द्वारा बनाए कानूनो के आम लोगो द्वारा किए जा रहे गल्त इस्तेमाल पर पर भी ध्यान केंद्रित करने की अपील की है कि ऐसे परिवारो पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए जो बेदखली नोटिस बना कर खुद का बचाब करते है लेकिन पैसा ट्रांसफर से व आरोपी को मिलने से परहेज नही करते। आरोपी को बेदखल करने के बाबजूद घरो में रखा जाता है व उसको बेदखल सिर्फ दुनिया से बचने के लिए किया जाता है।