मेरा भारत NEWS

शिमला के नाम रहा अंडर-14 सब जूनियर फुटबॉल का खिताब

शिमला के नाम रहा अंडर-14 सब जूनियर फुटबॉल का खिताब

यश तिवारी बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर युवएआईएफएफ के महासचिव शाजी ने नबाजे प्रतिभागी

 

विधायक शांडिल्य ने बढ़ाया बच्चों का हौंसलाराज व बेस्ट प्लेयर अथर्व को चुना गया

*सत्यदेव शर्मा सहोड़*

सोलन।
स्थानीय ऐतिहासिक ठोड़ो ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय अंडर-14 सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मेजबान सोलन और शिमला के बीच मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में शिमला ने मेजबान सोलन को 2-1 से पराजित किया।
इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर से 12 टीमों ने भाग लिया। रविवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान सोलन और मंडी के बीच खेला गया। मेजबान सोलन ने मंडी को 2-0 से पराजित किया। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला शिमला और कांगड़ा के खेला गया। शिमला ने कांगड़ा को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।बाद दोपहर 4:00 बजे फाइनल मुकाबला मेजबान सोलन और शिमला के बीच खेला गया। मेजबान सोलन की टीम ने मैच के पहले हाफ में 1-0 कई बढ़त बनाई। सोलन की ओर से जिमित ने टीम के लिए गोल किया। दूसरे हाफ में शिमला की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ मैच में वापिसी की, बल्कि मैच को भी जीता। शिमला के खिलाड़ी कबीर और यश तिवारी ने एक – एक गोल किया। टूर्नामेंट का बेस्ट स्कोरर यश तिवारी को चुना गया। जबकि बेस्ट गोलकीपर युवराज मनकोटिया तथा बेस्ट प्लेयर अथर्व को चुना गया। फाइनल मुकाबले में अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के महासचिव शाजी प्रभाकरण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जबकि स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल्य विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन में एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा कि
हिमाचल प्रदेश में फुटबॉल प्रतिभा बेशुमार है। संसाधनों की कमी के बावजूद यहां के बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं। हिमाचल फुटबॉल को ऊपर उठाने के लिए एआईएफएफ हर संभव सहायता के लिए कृतसंकल्प है। हम चाहते हैं कि हिमाचली खिलाड़ी भी अच्छे फुटबॉल क्लबों के अलावा देश के लिए भी खेलें। एआईएफएफ की नई कार्यकारिणी का हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ को भरपूर सहयोग मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में फुटबॉल खेल ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने में महासंघ भरसक प्रयास करेगा।स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल्य ने कहा कि ठोड़ो खेल ग्राउंड को खेल गतिविधियों के लिए सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति लगाव पैदा करने के लिए खेल गतिविधियों को ओर अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरुण शर्मा, महासचिव करणजीत सिंह, कुलदीप, तिलक राज शर्मा, नवीन वर्मा, पवन कुमार, चंबा के महासचिव नरेश खन्ना, मंडी के जिलाध्यक्ष लीला विलास, वीरेंद्र सेन, प्रवीण शर्मा, मोहम्मद इकराम, शुभम गुरुंग, मैच कमिश्नर दीपक शर्मा, रैफरी कश्मीर सिंह, वीरेंद्र, रोहित समेत अन्य कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।