मेरा भारत NEWS

हलका इंचार्ज कपूरथला मंजू राणा पर उन्हीं की पार्टी के तीन लोगों ने की अभद्र टिप्पणी मामला दर्ज

कपूरथला से AAP ki इंचार्ज महिला नेता मंजू राणा ने AAP के 3 नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कलरफुल सेक्सुअल रिमार्क्स पास करने की शिकायत जालंधर पुलिस को दी है। थाना डिवीजन 5 की पुलिस में तीनों AAP नेताओं के खिलाफ विभिन्न के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आप की महिला नेता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि AAP नेता कुंवर इक़बाल, यशपाल आज़ाद और परमिंदर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WHATSAPP पर उसके खिलाफ कलरफुल सेक्सुअल रिमार्क्स (अभद्र टिप्पणी) पास किये हैं।

शिकायत के बाद जालंधर की थाना डिवीजन 5 की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354A, 294, 506,507,509, 120B के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हलका इंचार्ज कपूरथला मंजू राणा ने बताया की जो शिकायत और ने जालंधर में दी थी उसी तरह की एक और शिकायत कपूरथला के एसएसपी को भेजी थी लेकिन कपूरथला के एसएसपी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि जालंधर पुलिस ने उनकी शिकायत पत्र कार्रवाई की