मेरा भारत NEWS

हाल ही में हुई रेड के दौरान अफसाना खान आई थी NIA के रडार पर

Punjab Alert
हाल ही में हुई रेड के दौरान अफसाना खान आई थी NIA के रडार पर

सूत्रों के मुताबिक सिद्धू मुसेवला का जो मर्डर हुआ वह आपसी रंजिश के चलते हुआ

एनआईए अब इसकी जांच करेगी कि आखिर लॉरेंस ग्रुप की रडार पर सिद्धू क्यों था क्यों बार-बार उसका नाम बंबीहा के साथ जोड़ा जा रहा था

इसको लेकर अफसाना खान से पुछताश होगी

केंद्रीय जाँच एजेंसी NIA ने सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस और गैंगस्टर-टेररिस्ट मामले की जाँच में पंजाबी सिंगर अफसाना खान को भेजा सम्मन।

अफसाना खान से दिल्ली में NIA HQ में होगी पूछताछ

आपको बता दें सिद्धू मूसेवाला की मुंहबोले बहन अफसाना खान ने 29 मई को सिद्धू मूसेवाला दिन दहाड़े हत्या के बाद राखी के मौके पर अफसाना एक बार फिर अपने भाई को याद कर इमोशनल हो गईं. अफसाना ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. शोयर की इस तस्वीर में अफसाना सिद्धू मूसेवाला को राखी बांधते दिख रही हैं. उसके बाद सिद्दू मूसे वाला को इंसाफ दिलवाने के लिए चंडीगढ़ के जीरकपुर में भी अफसाना ने एक कैंडल मार्च निकाला था. अफसाना खान सिद्धू मूसेवाला संग कई शोज में भी परफॉर्म कर चुकी हैं। इतना ही नहीं भाई का फर्ज निभाते हुए सिद्धू मूसेवाला भीअफसाना की शादी में भी शामिल हुए थे। सिद्धू ने सिंगर की शादी में खूब मस्ती भी की थी। अफसाना खान सिद्धू मूसे वाला के साथ कई पंजाबी हिट गानों में भी नजर आई थी.