मेरा भारत NEWS

कांस्टेबल के 24 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती: दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

कांस्टेबल के 24 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती:आर्मी, रेलवे सहित 9 विभागों में भी वैकेंसी; दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य सरकार के 9 विभागों ने 34 हजार 500 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।

इनमें इंडियन आर्मी में 419, कर्मचारी चयन आयोग में 24,369, इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1671, राजस्थान लोक सेवा आयोग में 200, DRDO में 1061, डाक विभाग में 188, परमाणु खनिज अनुसंधान निदेशालय में 274, रेलवे में 6265, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 119 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

 

राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल जीडी के तहत 24 हजार 369 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 18 से 23 साल तक की उम्र के दसवीं पास उमेदवार 31 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जनवरी में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि, एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी
NCB में सिपाही के पद के लिए – लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वहीं दूसरे सभी पदों के लिए लेवल-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप सबसे पहले लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।