मेरा भारत NEWS

जालंधर के मशहूर एफसी अग्रवाल एजेंसी का मालिक राजीव अग्रवाल धोखाधड़ी में गिरफ्तार, बेटी और एक व्यक्ति फरार

Breaking

जालंधर के मशहूर एफसी अग्रवाल एजेंसी का मालिक राजीव अग्रवाल धोखाधड़ी में गिरफ्तार, बेटी और एक व्यक्ति फरार

 

– जालंधर शास्त्री मार्किट के मशहूर एफसी अग्रवाल एजेंसी का मालिक राजीव अग्रवाल को थाना 6 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए मखूदमपुरा के रहने वाले प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे अभिषेक गुप्ता की तांशी अग्रवाल के साथ जनवरी 2020 में शादी हुई थी। दोनों के दिसंबर में बेटा हुआ था। प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 2020 में करवाचौथ के दिन लड़की को सोना डालने के बहाने ससुराल प्रवीण गुप्ता के घर से 60 तोले सोना लेकर आया गया। इस दौरान उन्होंने अभिषेक गुप्ता, प्रवीण गुप्ता सुनीता गुप्ता के खिलाफ डोरी का पर्चा दर्ज करवा दिया।

 – इस मामले में प्रवीण गुप्ता और सुनीता गुप्ता को सेशन कोर्ट से और अभिषेक को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। हाईकोर्ट में प्रवीण गुप्ता की ओर से याचिका दायर की गई। जिसमें इप्रीरियय मेनल और मोदी रिसोर्ट के टैंपर किए गए लाखों रुपयों के बिल कोर्ट में पेश किए गए थे। जब इन बिलों की जांच की गई तो दोनों पैलेसों को मालिकों ने कोर्ट में पेश होकर इन बिलों को झूठा बताया। जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने आज राजीव अग्रवाल तांशी अग्रवाल और जतिन कालड़ा के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। जिसे लेकर थाना 6 की पुलिस ने राजीव अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मोदी रिसोर्ट के नौकर जतिन कालड़ा पर भी पर्चा दर्ज किया है।