मेरा भारत NEWS

पंजाबी गायिका जेनी जोहल से भी एनआईए ने की 4 घंटे तक पूछताछ।

Punjab singer breaking

बस्सी/ विकास

मनकीरत औलख और दिलप्रीत ढिल्लों के बाद पंजाबी गायिका जेनी जोहल से भी एनआईए ने की 4 घंटे तक पूछताछ। पिछले दिनों जेनी जोहल ने सिद्दू मूसे वाला को लेकर एक गीत पंजाब सरकार के खिलाफ गाया था उस गीत को बैन कर दिया गया और इसी कड़ी को लेकर एनआईए ने जेनी जोहल से पूछताछ की है। बता दे कल मनकीरत ओलक और दिलप्रीत ढिल्लों से 5 घंटे तक एनआईए ने पूछताछ की थी। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक 15 से 20 पंजाबी सिंगरों की एनआईए ने लिस्ट तैयार की है।