B 4 Pro cafe रेस्टोरेंट के बाहर टेबल लगाकर पिलाई जा रही शराब, आखिर क्यों चुप है पुलिस
(ब्यूरो) – जालंधर के कपूरथला चौक के नजदीक B 4pro कैफे एंड रेस्टोरेंट के बाहर टेबल लगाकर शराब पिलाई जा रही है। B 4 Pro कैफे एंड रेस्टोरेंट की वीडियो वायरल हुई है जिसमें कैफे एंड रेस्टोरेंट के बाहर लगे टेबल पर शराब की बोतलें रखी नजर आ रही है तो वही शराब पीते लोग भी दिखाई दे रहे।सूत्र बताते है कि जिस प्रेसिडेंट के बाहर शराब पिलाई जा रही है उसके पास शराब पिलाने का लाइसेंस भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि पुलिस विभाग यह दावा करता नजर आता है किसी शहर में कोई भी अवैध रूप से शराब नहीं पिला रहा जब की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है। आपको बता दें बीते दिनों पीपीआर मार्केट में पुलिस द्वारा रेट की गई तो कई लोग शराब पीते हुए पकड़े गए और एक युवक ने तो शराब के नशे में धुत होकर आईपीएस अधिकारी की वर्दी पर हाथ डाल दिया था। अब देखना होगा कि पुलिस विभाग अवैध रूप से शराब पिलाने वालों पर क्या कार्रवाई करती है।