जेल से बाहर आए भाजपा नेता ने वेस्ट हलके में नहर किनारे खड़ी कर दी अवैध दुकानें
जालंधर- महानगर के वेस्ट हलके में अवैध निर्माण का दाैर जारी है। इसी दाैर में जब आप नहर किनारे सैर करने जाएंगे तो आपको सुकून देती हवा के साथ अवैध दुकानें भी नजर आएंगी। कुछ दुकानें निर्माण अधीन हैं और बताया जाता है कि इन दुकानों को भाजपा नेता की छत्रछाया में बनाया जा रहा है और ये वही नेता हैं जो हाल ही में एक मामले में जेल की हवा खाकर आए हैं। इस नेता जी ने मिट्टी और सीमेंट समेत निर्माण सामग्री दुकानों के बाहर फिंकवा दी है ताकि लेबर को कोई परेशानी न हो। लेबर भी नेता जी के कहने पर दिन रात काम में लगी है। नेता जी हर वक्त दुकानों के कामकाज पर नजर नहीं रख सकते क्योंकि उनका अपना फाइनेंस का कारोबार भी है। फाइनेंस के काम के साथ नेतागिरी चमकाने वाले ये नेता वेस्ट हलके में काफी मशहूर हैं।