मेरा भारत NEWS

जालंधर बस स्टैंड बना ठग ट्रेवल एजेंटों का गढ़ पंजाब में नकली visa देने में अब्बल जालंधर बस स्टैंड

जालंधर बस स्टैंड बना ठग ट्रेवल एजेंटों का गढ़ पंजाब में नकली visa देने में अब्बल जालंधर बस स्टैंड

 

जालंधर (MB)जालंधर बस स्टैंड के इर्द गिर्द ठग ट्रेवल एजेंटों का गढ़ बनता जा रहा है यहां आए दिन गांव से आए गरीब लोगो और पंजाब के भोले वाले लोग विदेश भेजने के नाम पर ठगे जाते हैं लेकिन पुलिस के सहयोग के बिना ये गोरख धंधा नही हो सकता जो भी अगर किसी के खिलाफ शिकायत देने जाता है तो पंजाब पुलिस के कान पर जू तक नहीं रेंगती आपको बता दें जालंधर बस स्टैंड के इर्द-गिर्द बनिए अवैध इमारतें इन ट्रेवल एजेंटों को संरक्षण दे रही है जहां पर इन एजेंटों के साथ मिलकर या गोरखधंधा चलाया जाता है लोगों को कनाडा ,अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों में भेजने के नाम पर नकली वीजा थमा दिया जाता है इस visa के बदले उनसे पहले तो 50 हजार से गेम शुरू करते है फिर धीरे धीरे ये लोग उन को विदेश जाने का अपना दिखा कर उन लोगों से 25 से 30 लाख रुपए ले लिए जाते हैं इस में चलता है नकली वीजा बाकी डाकुमेंट का खेल या प्रोसेस नकली मेडिकल और नकली वीजा प्रिंटिंग प्रेस के जरिए बनाए जाते हैं अगर सूत्रों की माने तो तो यह सभी मेडिकल लेबोट्री बस स्टैंड के इर्द-गिर्द हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से आज तक इन लोगों पर कोई नकेल नहीं कसी जाती बता दें कि पुलिस भी इन्हें संरक्षण देती नजर आ रही है इस गोरख धंधा में चायवाले से लेकर डॉक्टर तक के लोग जुड़े हुए है।यही नहीं जिस बिल्डिंग में इन के ऑफिस होते है उस बिल्डिंग के मालिक भी इन लगे से हिस्सा वसूली करते नजर आते है और यहां तक कि पकड़े जाने पर अपनी साफ छवि से इन लोगो को छुड़ा सके।अगले भाग में “” मेरा भारत  करेगी ।