मेरा भारत NEWS

नए साल पर इस होटल में होगा अश्लील बेली डांस पढ़िए पूरा मामला

शहर के बाहरी क्षेत्र में चर्चित होटल जिसमें नए साल के आगमन पर अश्लीलता का नंगा नाच बेली डांस करवाया जा रहा है इसमें उनके द्वारा टिकट भी बेची जा रही है परंतु इस होटल की पिछले कई दिनों से विभिन्न विभिन्न सोशल मीडिया पर खबरें प्रकाशित की जा रही है जिसमें यह भी चर्चा है की रेन हायर वेस्टिंग द्वारा इस होटल को कोई एनओसी जारी नहीं की गई है 7 पार्टनर होने के कारण यह प्रॉजेक्ट दो से तीन सौ करोड़ का हो गया है।
इस होटल के मैनेजमेंट द्वारा मीडिया को शांत करने के लिए एक लग्जरी पार्टी भी रखी गई थी जिसमें शहर की प्रमुख हस्तियों को भी वहां बुलाया गया था। वही पार्टी में होटल मैनेजमेंट द्वारा स्वयं बने प्रधान को स्टेज से नीचे उतार कर उसकी बेजती भी की गई थी यह वही होटल है जिसकी तैयारी तो अभी तक हुई नहीं लेकिन अफसरों की बंगार और मीडिया की बंगारो को लेकर काफी चर्चित हो चुका है पता चला है 80 के लगभग कमरे इसके तैयार हो रहे हैं और सबसे ऊपरी मंजिल पर वेट्रो और लेबरों के लिए रूम भी तैयार किए गए हैं निगम सूत्रों से पता चला है अभी तक इस होटल का एनओसी जारी नहीं किया गया क्योंकि सूत्र बताते हैं इसके द्वारा अभी तक रेलवे विभाग से भी एनओसी नहीं मिली क्योंकि यह होटल अवैध रूप से ऊपर ली मंजिलें वन तो गई है लेकिन यहां पर खुदकुशी का खतरा ज्यादा रहेगा खैर वह तो बाद की बात है हम बात करते हैं जालंधर की एक बदनाम स्वयंभू बने चेयरमैन की जिसके साथ मिलकर होटल वालों ने मीडिया में चल रही खबरों को रोकने के लिए एक और पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जिला प्रशासन के लोगों के साथ शहर के विधायकों को भी बुलाया जा रहा है जिसकी चर्चा शहर में खूब है कि जिस प्रकार इस होटल में पार्टियां हो रही है अगर जीएसटी विभाग इसकी जांच करें तो होटल खुलने से पहले ही करोड़ों का घोटाला सामने आ सकता है कुछ अखबारों में इस होटल द्वारा पैसा डबल करने के विज्ञापन भी दिए गए थे अगर आयकर विभाग इन विज्ञापनों  पर दबिश करें तो कई तरह के नए खुलासे हो सकते हैं