मेरा भारत NEWS

वार्ड नम्बर 56 में पीने के पानी और सीवरेज की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा: विधायक रमन अरोड़ा

वार्ड नम्बर 56 में पीने के पानी और सीवरेज की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा: विधायक रमन अरोड़ा

लोगों ने कहा, विधायक की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं

 

जालंधर

 

विधायक रमन अरोड़ा ने आज वार्ड नंबर 56 के अंतर्गत आते काजी मंडी क्षेत्र में सीवेरज से संबंधित लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को साथ लेकर तंग गलियों का दौरा किया। बता दें कि बीते कल ही क्षेत्र में आयोजित ” जनता दरबार ” में लोगों ने इस समस्या बाबत विधायक रमन अरोड़ा को वाकिफ करवाया था। इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर पीने के पानी, सीवरेज सहित अन्य समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके परिणाम भी लोगों को दिखाई देंगे। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। और कहा कि उनकी सोच विकास की है और हर क्षेत्र, हर वर्ग के हितों को लेकर वह दृढ़ संकल्पित हैं। एवँ कहा कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से ही क्षेत्र का विकास संभव है।

इस मौके उन्होंने कड़े शब्दों में अधिकारियों को कहा कि बिना कोई देरी किए सभी क्षेत्रों में पीने के पानी व सीवेरज का भी सुधार करें। जनता का टैक्स सरकार के खाते में जाता है। उसी से विकास के काम होते हैं। टैक्स देकर भी जनता परेशान हो, ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया के माध्यम से उजागर होने वाली समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाए। किस क्षेत्र में क्या समस्या है। कहां पर सड़कें टूटी हैं। कहां पानी भरा है। कहा सीवेरज ब्लॉक है, यह सब अखबारों में छपता है, अधिकारियों की यह ड्यूटी है कि वे स्वत: ही ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए कठोर कदम उठाएं। इस दौरान लोगों ने कहा, विधायक रमन अरोड़ा की करनी और कथनी में नहीं कोई अंतर।

इस अवसर पर लोगों ने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा जब से जालंधर सैंट्रल के विधायक बने हैं, तब से पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास कैसे होगा, इसकी चिंता विधायक रमन अरोड़ा को है। यही कारण है कि विधायक रमन अरोड़ा हर समय यही सोच रखते है कि हल्के के विकास कार्य कैसे हो। लोगों ने कहा कि विधायक की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है।

वह जो कहते है, उसे पूरा भी करते हैं। इसी सोच के साथ आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर समाज सेवक वरिंदर शर्मा, वार्ड नम्बर 56 के आप नेता तरुण पाल सिंह (रिम्पी), अजीत कुमार, भीम कुमार, अशोक सभ्रवाल, पूर्व पार्षद गंगा देवी, मंगा कुमार, संजीव कुमार (राणा), सतनाम सिंह, अंकित, मनदीप सिंह, साहिल शर्मा, रंजीत कुलविंदर सिंह, रमनदीप इत्यादि मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।