जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में कारोबारियों को नोटिस की धमकी दे कर पैसे कमाने वाला, मंडी में एक दुकान के अंदर लगवा रहा है फड़ीयां
महिंदर गाँधी
जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में कारोबारियों को नोटिस की धमकी दे कर पैसे कमाने वाला, मंडी में एक दुकान के अंदर लगवा रहा है फड़ीयां| ग़ौर हो कि सब्जी मंडी मकसूदां में एक सुपरवाइजर का भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब वह दुकान के अंदर पैसे के लिए फड़ीयां लगवा रहा है तांकि किसी को पता ना चले| हमारी टीम ने जब पड़ताल शुरू की तो देखा कि दुकान के अंदर 3-4 फड़ीयां लगी हुईं हैं, जिनसे ल नाम का सुपरवाइज़र मोटी कमाई कर रहा है| मंडी के जानकार सूत्र बताते हैं कि यह अभी नया नया ही सुपरवाईजर बना है और मार्किट कमेटी और पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों के कहे-सुने से बाहर है| सूत्र बताते हैं यह अपनी मनमर्जी करके जल्दी अमीर होना चाहता है| इसी की छत्रछाया में कईं झोलाछाप कारोबारी किसानों की सब्जी बेचकर मार्किट कमेटी को चूना लगा कर गायब हो जाते हैं| क्या उच्च अधिकारी ऐसे भ्रष्टाचार फैलाने वाले पर कोई कार्यवाही करेंगे या फिर इनकी मनमर्जी एसे ही चलती रहेगी| सूत्र बताते हैं कि कुछ गुंडा नमो लोगों के साथ इसके काफी सबंध थे मगर अब यह अकेला ही कुछ कर्मचारियों को साथ लेकर मंडी में गुंडागर्दी फैला कर, मंडी के कारोबार को आए दिन खत्म कर रहा है, जो कि धीरे-धीरे कारोबार कम होता जा रहा है| क्या मान सरकार ऐसे भ्रष्टाचारियों को पकड़ पाएगी|