मेरा भारत NEWS

सब्ज़ी मंडी में धूप में बैठकर सब्ज़ी बेचने को मजबूर कारोबारी, कुम्भकर्णी नीन्द सोया विभाग

सब्ज़ी मंडी में धूप में बैठकर सब्ज़ी बेचने को मजबूर कारोबारी, कुम्भकर्णी नीन्द सोया विभाग

 

मकसूदां सब्ज़ी मंडी में धूप में बैठकर सब्ज़ी बेचने को मजबूर कारोबारी, कुम्भकर्णी नीन्द सोया विभाग| आजकल भ्रष्टाचार के मामले में मकसूदां सब्जी मंडी की चर्चा ज़ोरों पर चल रही है, ग़ौर हो कि कुछ कारोबारी फीस का पैसा तो भरते हैं मंडी बोर्ड को मगर सुविधा कोई नहीं, यहां तक कि बिना छत्त के बैठे कारोबारी धूप में ही बैठकर अपनी रोज़ी-रोटी का जुगाड़ लगा रहे हैं| सूत्र बताते हैं कि जिन्होंने तो पैसे भरे उनको तो छत्त मिल गयी मगर जिनके पास पैसे नहीं थे वे आज भी धूप में ही अपना पसीना बहा रहे हैं| कुछ बरस पहले भी शेड बनाने के लिए सरकार ने पैसा दिया था मगर कहीं हवा में ही गायब हो गया| अब मौजूदा सरकार में बैठे मंत्री ने दो करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था कि मंडी में शेड डालें जाए मगर शेड किसकी डलेगी यह तो समय ही बताएगा| सूत्र बताते हैं कि नोटिस और पैसा, इसके इलावा मार्किट कमेटी और पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारी, मंडी में विकास कार्यों के बारे में पंजाब मंडी बोर्ड को जरूरत के अनुसार कुछ भी लिखकर नहीं भेजते जिसके चलते आज कारोबारी धूप में बैठ कर किसानो की सब्ज़ी बेचने पर मजबूर हैं| मंडी में कोई भी सुविधा ना होने पर आने वाले ग्राहक और किसान भी परेशान हैं