बस्तीयात क्षेत्र में दो सट्टेबाजों को पकडऩे की इनसाइ स्टोरी, आप नेता के दफ्तर से आ गया प्रैशर वाला फोन
भ्रष्टाचार रहित पंजाब को बनाने का दावा करने वाली आप सरकार सटेबाजो का कारोबार बढ़ने में शामिल होते आ रही है नजर
जालंधर: बस्तीयात क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि यहां एक सट्टेबाजी कनेक्शन में दो युवकों को हाल ही में पुलिस को पकडऩे के बावजूद एक नेता जी के दफ्तर में ले जाकर छोडऩा पड़ा। उक्त युवकों में से एक का नाम मशहूर अभिनेता हीमैन के बेटे से जुड़ा नाम है और दूसरे का नाम मशहूर फोन कंपनी सेब से जुड़ा है। दोनों युवकों को जिस पुलिस कर्मी ने पकड़ा उसने उनसे मोबाइल,लैपटाप व सट्टेबाजी के अन्य उपकरण भी पकड़े थे। जैसे ही युवकों को पकड़ा पुलिसवालों को वेस्ट से एक आप नेता के दफ्तर से फोन आ गया और वहां पर पुलिसवालों पर दबाव डाला गया कि दोनों युवकों को छोड़ दे। नौकरी जाने के डर से पुलिसवाले को मजबूरन युवकों को छोडऩा पड़ा लेकिन उपकरणों की सुपुदर्गी अभी नहीं दी गई है। बताया जाता है कि तीन दिन से सट्टेबाजी वाले समाजसेवक का कामकाज भी बंद है।