मेरा भारत NEWS

वार्ड न-72 के मोहल्ला निवासियों ने प्रो. करमजीत चौधरी के पक्ष में की मीटिंग

वार्ड न-72 के मोहल्ला निवासियों ने प्रो. करमजीत चौधरी के पक्ष में की मीटिंग

 

महिंदर गाँधी

 

वार्ड न-72 के मोहल्ला निवासियों ने प्रो. करमजीत चौधरी के पक्ष में की मीटिंग| आज वार्ड 72 के निवासियों ने करमजीत चौधरी के पक्ष में प्रचार किया और फिर मोहल्ले में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य तौर पर राज कुमार चबेवाल, जगपाल सिंह अबुलखुराना और कुलवंत सिंह भट्टीवाला ने मोहल्ला निवासियों को करमजीत कौर चौधरी के पक्ष में वोट डालने की अपील की| इस मौके पर वार्ड प्रधान राज कुमार सेतिया, भारती गाँधी, जगदीश राम समराय, रमेश महाजन, आशा रानी, ममता देवी, अजय कुमार और मधु ने आए नेतागण को करमजीत चौधरी को जीताने का आश्वासन दिया