मेरा भारत NEWS

अमृतसर के मेंबर पार्लियामेंट, गुरजीत सिंह औजला ने प्रोफेसर करमजीत कौर चौधरी के पक्ष में डोर टू डोर चुनाव प्रचार

अमृतसर के मेंबर पार्लियामेंट, गुरजीत सिंह औजला ने प्रोफेसर करमजीत कौर चौधरी के पक्ष में डोर टू डोर चुनाव प्रचार

 

महिंदर गाँधी

 

 

अमृतसर के मेंबर पार्लियामेंट, गुरजीत सिंह औजला ने प्रोफेसर करमजीत कौर चौधरी के पक्ष में डोर टू डोर चुनाव प्रचार, जालंधर उप्प चुनाव के चलते प्रोफेसर करमजीत कौर चौधरी के लिए घर घर जाकर लोगों को वोट देने की अपील की और उनके साथ टोहड़ा परिवार के सदस्य भी चुनाव प्रचार में लगे रहे| इस मौके पर गुरजीत सिंह औजला, मेंबर पार्लियामेंट अमृतसर, ने कहा कि चौधरी करमजीत कौर बहुत ही ज्यादा बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी क्योंकि मौजूदा सरकार ने जनता के साथ किया कोई भी वायदा पूरा नहीं किया जिसके चलते अब लोग झाड़ू से नाराज हैं| इस मौके पर उनके साथ राज कुमार सेतिया, अंश सेतिया, भारती गाँधी, रमेश महाजन, निर्दोष ग़ौरी, बलवीर कौर, चंद्रकांता, अनीता कुमारी, काजल आनंद और सुखदीप गिल ने भी घर घर जा कर करमजीत चौधरी के लिए वोट माँगे और जीत का भरोसा दिलाया