खिंगरा गेट में गुंडागर्दी का नंगा नाच, रुद्र सेना संगठन के अध्यक्ष की दुकान पर हमला, हथियार दिखाकर कैश और चेन लूटी
जालंधर: थाना नंबर 3 के अंतर्गत आते खिंगरा गेट में रविवार शाम बड़ी वारदात हुई है। यहां रुद्र सेना संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार की दुकान पर रविवार शाम हमला करके हमलावरों ने जमकर तोडफ़ोड़ की और कैश व सोने की चेन लूट ले गए। इस बारे में थाना नंबर 3 पहुंचे दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार शाम एक छोटा बच्चा ढन मोहल्ला से गुजर रहा था और तेल खत्म होने के कारण उसने एक्टिवा को किक मारनी शुरू कर दी। वह जहां किक मार रहा था वहां फैन भगत सिंह क्लब के प्रधान मनीष राजपूत व उसके साथी बच्चे को वहां से जाने को लेकर डराने धमकाने लगे। बच्चे ने घर जाकर अपना पिता से बात की। पिता और दिनेश कुमार थाने में शिकायत देने आए तो पीछे से मनीष राजपूत व उसके साथियों ने दिनेश की खिंगरा गेट स्थित दुकान पर हमलाकर जमकर तोडफ़ोड़ की। हमलावरों ने हथियार पकड़े हुए थे और एक कर्मचारी की सोने की चेन भी ले गए।