मेरा भारत NEWS

रेलू बिजली के रेट 70 पैसे व इंडस्ट्री के 50 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए,

jalandhar (mera bharat )
जालंधर लोस उपचुनाव के रिजल्ट आने के दो दिन बाद सरकार ने बिजली का झटका दिया है। घरेलू बिजली दरों में 70 पैसे प्रति यूनिट तक का इजाफा किया गया है। बढ़ी हुईं दरें 16 मई से लागू हाेंगी। हालांकि इसका असर दाे महीने में 600 यूनिट फ्री बिजली की खपत करने वालों पर नहीं पड़ेगा। इससे ज्यादा बिल आने पर 2.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा, क्योंकि पूर्व सीएम चन्नी के समय से दी जा रही सब्सिडी अब भी जारी है।जो घर 7 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले हैं, इन्हें फ्री बिजली सेवा नहीं मिलती है। उनके फिक्स चार्जेज 15 रुपए बढ़ गए हैं, एनर्जी चार्जेज भी ज्यादा देने होंगे। नए टैरिफ में 500 किलोवाट तक दुकानों के रेट 7.17 रुपए प्रति यूनिट बरकरार रखे हैं, पर फिक्स चार्जेज में रिकाॅर्ड बढ़ोतरी कर दी है। उन्हें 7 किलोवाट लोड तक 45 रु. किलोवाट की बजाय 79 रु. किलोवाट लगेंगे। इंडस्ट्री पर दोहरी मार पड़ गई है। 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी सब्सिडी में कटौती करकेे हो गई, 25 रु. प्रति किलोवाट तक प्रति केवीए फिक्स चार्जेज बढ़ा दिए हैं।