जालन्धर सब्ज़ी मंडी बिना साईकिल की जगह के पंजाब मंडी बोर्ड ने ठेकेदार से कमा लिए 3 करोड़ 65 लाख
महिंदर गांधी
ज़ी हाँ ठीक सुना आप ने मंडी में मार्किट कमेटी के अधिकारियों की मिली भगत के कारन मंडी में आने वाली जनता को रोजाना करीब एक लाख रुपये का चूना लगा रहा है क्योंकि आप सभी को पता है कि मंडी के अंदर कहीं भी कोई साईकिल स्टेंड नहीं सिर्फ मंडी के गेट पर ही इंट्री के पेसे लिए जाते हैं पंजाब की सता मे रहते अकाली भाजपा ने मंडी की जनता से वादा किया था कि हम ठेकेदारी प्रथा खत्म कर देगे मगर बह खुद ही खत्म हो गए फिर काग्रेस ने भी कुछ एसे ही किया वह भी गई अब अगर आप भी कुछ एसे ही करेगी तो खुद विचार करे क्योंकि मंडी मे हर आने जाने वाला हर कारोबारी बहुत ही परेशान हैं तेल डीज़ल महंगा ट्रांसर्पोट परेशान सब्ज़ी बिक नहीं रहीं छोटा बढ़ा कारोबारी परेशान इस लिऐ मार्किट कमेटी के अधिकारियों को चाहिऐ की बह साईकिल स्टेंड की जगह निश्चित करे जगह जगह गाड़ियां पार्क होने की वजह से मंडी में सुबह बहुत लम्बा जाम लगता है जनता बहुत परेशान होती है जरा ध्यान दे