अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने योग्य व्यक्तियों से कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की
जालंधर, 23 मई
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के उद्देश्य से प्रशासन की तरफ से 24 और 25 मई को (बुधवार और गुरुवार) जिले में सात अलग-अलग स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित महाजन ने बताया कि उक्त दो दिन दफ्तर सहायक लेबर कमिश्नर, मार्केट कमेटी मकसूदां, नगर परिषद नकोदर, नगर परिषद शाहकोट, नगर परिषद फिल्लौर, नगर परिषद आदमपुर और सी.एस.सी मेहतपुर में इस बीमा योजना के अधीन योग्य व्यक्तियों के लिए विशेष कैंप लगाकर ई-कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस योजना अधीन लाभार्थी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज करवा सकते है। उन्होंने आगे बताया कि स्मार्ट राशन कार्ड धारक, जे फार्म धारक, किसान, छोटे व्यापारी, निर्माण श्रमिक, एसईसीसी परिवार और रजिस्टर्ड पत्रकार इस योजना के लिए योग्य लाभार्थी sha.punjab.gov.in पर अपनी योग्यता की जांच कर सकते है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।उन्होंने हुए कहा कि ई-कार्ड प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड और परिवार प्रमाण, राशन कार्ड या परिवार घोषणा पत्र (सरपंच या पार्षद द्वारा हस्ताक्षरित और मोहर लगा जमा करना होगा), पंजीकृत निर्माण श्रमिक कार्ड, पत्रकार पहचान पत्र (प्रैस पहचान पत्र एवं प्रैस मान्यता पत्र), किसान पहचान पत्र (जे फार्म) साथ लेकर आएं। इससे पहले अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कैंप स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले करने के निर्देश दिए ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.रमन शर्मा, डिप्टी मैडीकल कमिश्नर कमिश्नर डा.ज्योति शर्मा आदि भी मौजूद रहे।