जालंधर, 24 मई (mera bharat news)
हादसों के दौरान कीमती जान बचाने के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी जालंधर ने आज सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल करारी में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कैंप लगाया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव इंद्रदेव मिन्हास ने विद्यार्थियों को रैडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक सहायता से हम कीमती जान कैसे बचा सकते है, प्राथमिक सहायता कौन दे सकता है और प्रशिक्षण के लिए कहां संपर्क करें बारे में जानकारी सांझा की। इस मौके पर स्कूल को 20 फुटबाल, मास्क, सैनेटाइजर देने के इलावा जिला रैडक्रॉस ने सेवा कर्मियों को किट भी बांटे।
इस दौरान लैक्चरार डा. सुरजीत लाल ने समाज द्वारा जरूरतमंदों के लिए की जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर प्राथमिक सहायता को लेकर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बढिया प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर लैक्चरार रिंपल गुप्ता व राजिंदर कौर, सीनियर कोच राजिंदर कुमार, इंजी.राजेश कुमार व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस दौरान स्कूली छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली भी निकाली। मंच का संचालन मास्टर सुरजीत सिंह ने किया।अंत में मुख्य अतिथि को स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।