पशु कल्याण एवं जागरूकता कैंप भी लगाया जाएगा
जालंधर, 29 मई (mera bharat news)
पशुपालन विभाग जालंधर में वेटरनरी पालीक्लिनिक, लाडोवली रोड में 30 मई मंगलवार को सुबह 9 बजे एंटी रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी डायरैक्टर पशुपालन जालंधर-कम-सदस्य सचिव जिला सोसायटी फॉर प्रीवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनीमल्स (एसपीसीए) डा. हरमनिंदर सिंह ने कहा कि इस कैंप का उद्घाटन अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित महाजन करेगें और सहायक कमिश्नर (यूटी) मेजर डा. इरविन कौर विशेष रूप से कैंप में शामिल होंगी। उन्होंने आगे कहा कि एसपीसीए जालंधर के सहयोग से कुत्तों को फ्री एंटी रेबीज वैक्सीन दी जाएगी। इसके इलावा विभाग द्वारा पशु कल्याण एवं जागरूकता कैंप भी लगाया जाएगा।