jalandhar-(mera bharat news)
जालंधर में लोकसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप खुल्लर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निकाला गया है।प्रदीप SC कमिशन के चेयरमैन विजय संपला से करीबियों में से एक हैं। उन पर आरोप थे कि उपचुनाव के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टी विरोधी पोस्ट डाली थीं। भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि जालंधर वेस्ट मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदीप खुल्लर की शिकायत की थी कि उन्होंने लोकसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विचारधारा के खिलाफ जाकर काम किया था। इसकी पार्टी हाईकमान ने अपने स्तर पर जांच करवाई थी। जिसमें शिकायत के तथ्य सही पाए गए और कार्रवाई की गई। पार्टी हाईकमान के आदेश पर ही भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप खुल्लर की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता भी रद कर दी गई है।