मेरा भारत NEWS

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों में 71.79 लाख के विकास कार्यों की शुरूआत की

कहा व्यापक विकास कर पंजाब के गांवों की नुहार बदली जाएगी
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र को ग्रामीण विकास का उदाहरण बनाने की वचनबद्धता दोहराई
गांव मानको के दो आंगनबाड़ी केन्द्रों की मुरम्मत के इलावा गांव भूंदियां के तालाब का नवीनीकरण और गांव लोहारा में जिम के लिए 5-5 लाख देने की घोषणा

 

जालंधर, 29 मई (mera bharat news)
पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज हलका आदमपुर के ब्लाक भोगपुर और आदमपुर अधीन 11 गांवों में 71.79 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भंगवत मान की अगवाई वाली पंजाब सरकार राज्य के गांवों की व्यापक विकास कर इसकी नुहार बदलने के लिए वचनबद्ध है। विभिन्न गांवों में विकास कार्यों की शुरूआत करते हुए कैबिनेट मंत्री, जिनके साथ लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू भी उपस्थित थे, ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने विधानसभा क्षेत्र आदमपुर के लिए कुल 29.58 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की थी। जिसकी शुरूआत करते हुए आज पहले पडाव के अधीन ब्लाक भोगपुर के 5 आदमपुर के 6 गांवो में क्रमअनुसार 29.82 लाख और 41.97 लाख की लागत वाले विकास कार्यों के नींव पत्थर रखे गए थे। उन्होंने कहा कि विकास प्रोजैक्टो में ब्लाक भोगपुर के गांव नंगल फीदा में 10 लाख की लागत से फिरनी, गांव खोजकीपुर में 5.04 लाख रुपये की लागत से गलियां व नालियां, गांव भुंदिया में 6.41 लाख रुपये की लागत से ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना एवं गांव माधोपुर एंव लोहारा में क्रमअनुसार 6.07 एवं 2.30 लाख रुपये की लागत से सीवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य शामिल है। इसी तरह ब्लॉक आदमपुर के पंडोरी निझरा एवं हरिपुर में 4.10 और 4.44 लाख रुपये की लागत से ईंटो वाली पक्की सड़क, गांव अर्जनवाल और ब्यास में क्रमअनुसार 8.43 लाख रुपये और 7 लाख रुपये की लागत से सीवरेज पाइप लाइन और कपूर गांव में 6.76 लाख रुपये की लागत से ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना गांव मानको में 11.24 लाख की लागत से डा. बीआर अंबेडकर भवन का निर्माण शामिल है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के गांवों को शहरों जैसा बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए गांवों के विकास पर विशेष ध्यान देकर ठोस प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिले के गांवों में विकास कार्यों को करवाने के लिए धन की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर उन्होंने पंचायतों को अपने गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव भेजने को भी कहा। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर गांव मानको में दो आंगनबाड़ी केन्द्रों की मुरम्मत के इलावा, गांव भूंदिया के तालाब के नवीनीकरण गांव लोहारा में जिम के लिए 5-5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कपूर गांव में पंचायती जमीन पर चलाई जा रही नर्सरी का भी दौरा किया, जहां मगनरेगा अधीन श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर के गांवों में विकास कार्य शुरू करने के लिए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का धन्यवाद किया और कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से संबंधित गांवों के लोगों को सीधा लाभ होगा।  इस अवसर पर हलका करतारपुर के विधायक बलकार सिंह, हलका उडमुड के विधायक जसवीर सिंह राजा गिल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंद्रपाल सिंह बाजवा, वरिष्ठ आप नेता जीत लाल भट्टी आदि भी उपस्थित थे।