मेरा भारत NEWS

वॉर्ड 42 लसूड़ी मोहल्ला, सीवेज जाम, लोग परेशान

वॉर्ड 42 लसूड़ी मोहल्ला, सीवेज जाम, लोग परेशान

 

महिंदर गाँधी

 

वॉर्ड 42 लसूड़ी मोहल्ला, सीवेज जाम, लोग परेशान| आजकल शहर में वार्ड 42 मोहल्ला लसूड़ी सुर्खियों में, क्योंकि पिछले कईं दिनों से सीवरेज जाम होने के कारण पूरे मोहल्ले में गन्दा पानी फैल गया है| छोटे छोटे बच्चे, बुजुर्ग जब भी घर से बाहर आते जाते हैं तो, गंदे पानी से ही गुज़रना पड़ता है| मोहल्ला निवासियों का कहना है कि एम. एल. ए और एम. पी दोनों हमारे ही वार्ड के हैं मगर समस्या आप खुद देख सकते हो कि कैसे छोटे छोटे बच्चे गंदे पानी से गुज़र कर गंदे पानी में प्रवेश कर रहे हैं| मोहल्ला निवासियों का कहना है कि अगर यह सीवरेज के गंदे पानी की समस्या हल ना हुई तो, नगर निगम में धरना लगाएंगे जिसके चलते आने वाले नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार को बहुत ही बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा, उनका यह भी कहना है कि, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी खुद सरकार को नीचा दिखाने के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं मगर हम इस गन्दगी के चलते घर छोड़कर कहाँ जाएं| मोहल्ला निवासियों का कहना है कि कईं बार यह समस्या लेकर विधायक के पास गए हैं लेकिन उसने हमारी कोई बात नहीं सुनी| ऐसे हालातों में हम अपनी फ़रियाद लेकर कहां जाएं[