मेरा भारत NEWS

आखिर पुलिस क्यों नहीं पकड़ रही फैन भगत सिंह वाले मनीष राजपूत को, पीडि़त पक्ष ने थाने पहुंच उठाए सवाल

आखिर पुलिस क्यों नहीं पकड़ रही फैन भगत सिंह वाले मनीष राजपूत को, पीडि़त पक्ष ने थाने पहुंच उठाए सवाल

 

हमें बार-बार बयान देने के लिए बुलाया जा रहा: दिनेश कुमार, मोहित अरोड़ा

अगर आरोपी गिरफ्तार न हुए तो हम सडक़ों पर उतरेंगे: मोहित शर्मा

जालंधर: खिंगरा गेट में हुए गुंडागर्दी के नंगे नाच को लेकर थाना नंबर 3 में 15 मई को दर्ज एफआईआर में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीडि़त पक्ष में रोष है। पीडि़त पक्ष का कहना है कि उन्हें बार-बार बयान दर्ज करवाने थाने बुलाया जाता है लेकिन आरोपी मनीष राजपूत व उसके साथियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही। इस बारे में थाने पहुंचे रुद्र सेना संगठन के प्रधान दिनेश कुमार व मोहित अरोड़ा ने बताया कि घटना को हुए करीब 50 दिन हो गए हैं और अभी तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया। आरोपी खुलेआम एरिया में घूमते हैं और कभी भी रंजिशन उन पर फिर से हमला कर सकते हैं। पुलिस उन्हें तो बयान देने के लिए बार-बार बुला रही है लेकिन आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ पा रही है। दिनेश कुमार व मोहित अरोड़ा ने बताया कि 379 बी, 323, 427, 506, 336, 148 और 149 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था लेकिन गिरफ्तारी न होना अपने आप में सवाल पैदा करता है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि पीडि़त पक्ष राहत की सांस ले सके। उल्लेखनीय है कि मनीष राजपूत फैन भगत सिंह नामक संगठन चलाता है। रुद्र सेना संगठन के चेयरमैन मोहित शर्मा ने बताया कि अगर मोहित व दिनेश कुमार को इंसाफ न मिला तो आने वाले दिनों में रुद्र सेना संगठन सडक़ों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर जालंधर में समाज कल्याण के कार्य करने वाले संस्थाओं के पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम जन कैसे खुद को सुरक्षित मान सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक छत्रछाया के कारण मनीष राजपूत जैसे लोग अपराध करने के बावजूद खुलेआम घूमते हैं।