मेरा भारत NEWS

पंजाब में हो रहीं हैं मधुमक्खियों की तस्करी, पिछले कुछ ही वर्षो में मधुमक्खियां गायब

पंजाब में हो रहीं हैं मधुमक्खियों की तस्करी, पिछले कुछ ही वर्षो में मधुमक्खियां गायब

 

महिंदर गाँधी

 

पंजाब में हो रहीं हैं मधुमक्खियों की तस्करी, पिछले कुछ ही वर्षो में मधुमक्खियां गायब| तस्करी के मामले में आपने कईं बार खबरें पढ़ी सुनी होगी, मगर आप ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि तस्कर हमें दिन दहाड़े फ्री में लूट कर ले गए, मगर किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी| पिछले कईं वर्षों से हमारी टीम इस खोज में लगी थी कि आखिर पंजाब से मधुमक्खियां कहाँ गयीं, फिर पता चला कि पंजाब में मधुमक्खियों की तस्करी काफी समय से हो रही थी| पहले पंजाब में हर 3-4 मील के बाद एक मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ मिलता था, जो कि फ़ूलों से अपने छत्ते में बहुत सारा शहद इकट्ठा करती थी, लोग उसे निकाल कर दवाई के तोर पर इस्तेमाल करते थे, जिस से कईं बीमारियाँ ठीक होती थी मगर अब तो हमें शहद देने वाली मधुमक्खियां ही पंजाब से ग़ायब हो गई| हमारी टीम को इसकी खोज करते करते अब पता चला कि इन्हें तस्कर गर्मियों में पंजाब से कश्मीर लेके जा रहे हैं और मोटा मुनाफा कमा रहे हैं क्योंकि यह मधुमक्खियां बर्फीले इलाक़ों में सर्दियों में ठण्ड से मर जाती है| और वहाँ से तस्कर आ कर पंजाब में से फिर से इन्हें सब्ज़ी या सप्लाई वाले ट्रकों में डिब्बों में बंद करके फिर कश्मीर जा के बेच देते हैं| ऐसे में प्रशासन और पंजाब सरकार को चाहिऐ कि हर सम्भव सहायता से इन मधुमक्खियों को तस्करों से बचाया जाए तांकि फिर दोबारा हमारा पंजाब खुशहाल हो सके