मेरा भारत NEWS

सब डिविजऩ शाहकोट और फिल्लौर के समूह सरकारी/प्राइवेट स्कूलों और शैक्षिक संस्थाओं में 10 जुलाई को छुट्टी का ऐलान

जालंधर, 9 जुलाई:
जि़ला मैजिस्ट्रेट विशेष सारंगल द्वारा सब डिविजऩ शाहकोट और फिल्लौर के समूह सरकारी/प्राइवेट स्कूलों और शैक्षिक संस्थाओं में 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को छुट्टी के हुक्म जारी किये गए हैं।
अपने हुक्मों में, जि़ला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि जालंधर के मौसम के हालात को मुख्य रखते हुए 10 जुलाई को सब डिविजऩ शाहकोट और फिल्लौर के समूह सरकारी/प्राइवेट स्कूलों और शैक्षिक संस्थाओं में छुट्टी का ऐलान किया जाता है।
जि़क्रयोग्य है कि भारी बारिश के कारण शाहकोट और फिल्लौर के सरकारी स्कूलों/गाँवों और शहरों के काफ़ी हिस्सों में पानी भर जाने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कत के अंदेशे के मद्देनजऱ यह हुक्म जारी किये गए हैं।
यहाँ यह भी बताने योग्य है कि जि़ला प्रशासन द्वारा बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जि़ला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष 01812224417 पहले ही स्थापित किया जा चुका है।