मेरा भारत NEWS

पास्टर बरजिंदर जैसे कई पाखंडी बाबाओं के खिलाफ कई ईसाई संगठनों ने खोला मोर्चा

पास्टर बरजिंदर जैसे कई पाखंडी बाबाओं के खिलाफ कई ईसाई संगठनों ने खोला मोर्चा

पास्टर बलजिंदर सिंह ने यूट्यूब में एक वीडियो डालकर यह भी दाबा किया है की यह तेल लगाने से गूंगा भी बोलने लगेगा

बड़ा सवाल ऐसे बाबा जो अंधविश्वास फैला कर चांदी कूट रहे हैं कब करेगा प्रशासन इन पर कार्रवाई

ऐसे बाबाओं के सिर पर बड़े राजनीतिक नेता और पुलिस के आला अधिकारीयों का हाथ है

जालंधर: आज महानगर में वेस्ट विधानसभा हलके में ईसाई संगठनों की अहम बैठक हुई। बैठक में इन संगठनों ने एक स्वर में कहा कि ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले कुछ कथित बाबा लोगों को बहला फुसलाकर उन्हें कहते हैं कि हमारे दिए उत्पादों को लगाओ और भूत प्रेतों से छुटकारा पाओ। उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म प्रचारक न होकर खुद को मशहूरी कर रहे हैं। संगठनों के वक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि पास्टर बरजिंदर जैसे लोग पैसा कमाने के लिए लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और पास्टर बरजिंदर जैसे लोगों के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने एक तेल का उदाहरण देते हुए कहा कि बरजिंदर की तरफ से एक तेल का प्रचार प्रसार किया जाता है जिसमें दावा किया गया है कि इसको लगाने से भूत प्रेतों से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन सच्चाई यह है कि ये दावे केवल झूठे और फर्जी हैं। ऐसे दावे करने वालों के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ाई लडऩी होगी।