मेरा भारत NEWS

जालन्धर की सब्ज़ी मंडी मे लगातार बढ़ रहा देह व्यापार का धंधा 

मेरा भारत न्यूज
देह व्यापार के अडडे शहर के कईं इलाकों में लगातार अपने पैर पसार रहे हैं । कुछ लोग अपनी कमाई के लिए महिलाओँ को बहला फुसला कर इस धंधे में लेकर आ रहे हैं। यह धंधा करने वालों की निगाह अप सब्जी मंडी पर भी आ गई है। मकसूदां की सब्जी मंडी में कुछ लोग महिलाओँ को लेकर वहां पर देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं। देखने में आया है कि जालंधर के मकसूदां की सब्जी मंडी में रात के समय महिलाएं देह व्यापार का धंधा करती हैं और उनसे यह धंधा कुछ पुरूष करवाते हैं। यह महिलाएँ सैक्स का धंधा कर रही हैं और नौजवानों को गलत रास्ते पर लेजाकर एडस जैसी बीमारी की ओर धकेल रही हैं। महिलाएं केेल दो से पांच सौ रुपए तक लेकर नौजवानों के सांथ संभोग करती हैं और बीमारियां बांट रही हैं। देखने वाली बात यहर है कि इस सारे एपीसोड को देखते हुए भी थामना एक की पुलिस आंखे मूंद कर सो रही हैं। इस धंधे को लेकर मंडी में आने जाने वाले परेशानी का सामना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर इस सबंधी पुलिस को सुचित किया जाए तो पुलिस भी समय पर नहीं आती। इस धंधे के कारण मंडी का सारा माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं  के साथ जो नौजवान होते हैं वह नशे में धुत्तहोते हैं जो कि पैसे ना देने पर मारपीट भी करते हैं। अत्क देखने में आया है कि महिलाएं और उनके दलाल रोकााना रात 11 बजे के करीब मंडी में आ जाती हैं । बीते दिनों पुलिस ने तीन लड़कियों को काबू भी किया था मगर बाद में उन्हें छोड़ दिया। इस चल रहे गोरख धंधे को बंद करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर को कोई ठोस हल करना होगा।