बड़ी खबर…जालंधर में रातोंरात गायब हो गया आलीशान होटल
जालंधर: महानगर में होटलों की लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन अब लिस्ट छोटी होनी शुरू हो गई है। यहां रातोंरात एक होटल गायब हो गया है। होटल का नाम तारामाऊंट है और किसी समय पार्टियों के लिए यह होटल बहुत मशहूर होता था। अब पता चला है कि होटल को नियमों को छिक्के पर टांगकर मार्केट में तब्दील कर दिया गया है। कुछ काम हो गया है और कुछ काम होना बाकी है। वैसे दुकानें भी करीब 100 से ज्यादा ही होंगी और अगर मंजिलों का हिसाब लगाया जाए तो संख्या बढ़ भी सकती है।
कुलमिलाकर सरकार के खजाने को मोटा रगड़ा लगाया गया है। जब भी इस तरह की मार्केट बनानी होती है तब सरकार की तरफ से तय नियमों का पालन करते हुए जरूरी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं और उन्हें पास करवाया जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अब होटल गायब हो चुका है और मार्केट अस्तित्व में आने लगी है। अब देखते हैं सरकार इस पर क्या कार्रवाई करती है?