सुनीता पत्नी राम चन्द्र वासी मकान न 409/7 न्यू शहीद बाबु लाभ सिंह नगर, घर से कीमती गहने और ₹50,000 नकद राशि लेकर फ़रार
महिंदर गाँधी
सुनीता पत्नी राम चन्द्र वासी मकान न 409/7 न्यू शहीद बाबु लाभ सिंह नगर, घर से कीमती गहने और ₹50,000 नकद राशि लेकर फ़रार| पुलिस को दी शिकायत में राम चन्द्र पुत्र ब्रज मोहन ने बताया कि वह फैक्ट्री में काम करता है, और जब वह शाम को घर आया तो घर से पत्नी कीमती गहने, एक मोबाईल व ₹50,000 नकद, जो कि पिता के ऑपरेशन के लिए रखे हुए थे य़ह सब लेकर घर से ग़ायब थी| राम चन्द्र का कहना है कि सभी रिश्तेदारों के ढूंढने के बाद थाना बस्ती बावा खेल में एफ. आई. आर न.12 दर्ज कराई गयी है| आज 4-5 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं| राम चन्द्र का कहना है कि शिकायत देने के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है, उसका कहना है कि उसे पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि वह उसकी पत्नी को जल्द ही ढूंढ निकालेगी|