मेरा भारत NEWS

Jalandhar : लूटरे गन पॉइंट पर स्विफ्ट कार लूट हुए फरार पढे पुरा विवरण

 पॉश इलाके से दीनदहाड़े लुटेरे स्विफ़्ट कार छीन कर हुए फरार

 

जालंधर : शहर में चोरी और लूटपाट की वारदाते दिन व दिन लगाातर बढ़ता जा रहा है। वहीं शहर के पॉश इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही की मॉडल टाउन इलाक़े में दिन दीनदहाड़े लुटेरे व्यक्ति स्विफ़्ट कार छीन कर फरार हो गए। इस मामले मे मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल टाउन इलाके में स्विफ़्ट कार सवार को कुछ युवकों ने रोक लिया। व लुटेरों ने युवक गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान लुटेरे युवक से कार छीनकर मौके से फरार हो गए। इस घटना के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना न : 6 के प्रभारी मौक़े पर पहुंचे। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही। वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।