मेरा भारत NEWS

हिंदुओं पर धार्मिक टिप्पणी करने पर अजय खोसला के खिलाफ मामला दर्ज

हिंदुओं पर धार्मिक टिप्पणी करने पर अजय खोसला के खिलाफ मामला दर्ज

 

क्यों नहीं कर रही है  पुलिस गिरफ्तार कल पुरा दिन रहा पुलिस के सामने मेहरबानी की बजह कोई नहीं जानता

 

जालंधर, 10 अगस्त : हिंदू देवी देवताओं समेत प्रभु श्री राम और हिंदुओं के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने दलित नेता अजय खोसला पर केस दर्ज किया है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गत दिवस चलते पुलिस के पास वीडियो रिकॉर्डिंग आने के बाद थाना बस्ती बावा खेल में केस दर्ज किया गया।

अजय खोसला द्वारा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं जानकारी देते ए.डी.सी.पी. के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसके आदित्य कुमार ।ए.डी.सी.पी. आदित्य कुमार ने बताया कि अजय खोसला ने बीते दिनों एक स्थानीय चर्च में समागम के दौरान प्रभु श्री राम एवं हिंदुओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, इस एवज में एक वीडियो वायरल हुई थी, जोकि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के पास पहुंची और इस बिनाह पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अजय खोसला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ए.डी.सी.पी. आदित्य कुमार के मुताबिक पुलिस अजय खोसला को -जल्द गिरफ्तार करेगी।

कल पुरा दिन पुलिस के सामने ही अजय खोसला बाइक पर घूमता रहा पर नही किया पुलिस ने गिरफ्तार आखिर क्यों