मेरा भारत NEWS

जम्मू-उधमपुर ₹80 लाख का मामला गरमाया, विजिलेंस की राडार पर मकसूदां सब्जी मंडी, किसी भी समय कुछ कारोबारियों से हो सकती पूछताछ

जम्मू-उधमपुर ₹80 लाख का मामला गरमाया, विजिलेंस की राडार पर मकसूदां सब्जी मंडी, किसी भी समय कुछ कारोबारियों से हो सकती पूछताछ

 

महिंदर गाँधी

 

जम्मू-उधमपुर ₹80 लाख का मामला गरमाया, विजिलेंस की राडार पर मकसूदां सब्जी मंडी, किसी भी समय कुछ कारोबारियों से हो सकती है पूछताछ| कुछ समय पहले मकसूदां सब्जी मंडी का एक लोडर ₹80 लाख लेकर आ रहा था, जिसको पुलिस ने नोटों के भरे बैग के साथ पकड़ा था| उस समय उसको, उसके एक रिश्तेदार जो कि इंकम टैक्स में लगा हुआ है, पुलिस के चंगुल से बचा लिया था और मामला रफा-दफा कर दिया था, मगर वह मामला रफा-दफा नहीं हुआ| यह दिन प्रति दिन तूल पकड़ता जा रहा है| अब किसी भी समय मंडी में विजिलेंस एंट्री कर सकती है| सूत्र बताते हैं कि यह ₹80 लाख का मामला इंकम टैक्स और विजिलेंस की नजर में आ चुका है जिसके चलते कभी भी पूछताछ हो सकती है| सूत्रों से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार यह पैसे बहुत ज़्यादा थे, यह इंसान कहां से और किस से पैसे लेकर आया, इसके पास से कोई भी सबूत नहीं मिला मगर फिर भी इसके रिश्तेदार ने इसको छुड़ा लिया| अब इन दोनों पर शिकंजा कस चुका है, जिसके चलते इंकम टैक्स इंस्पेक्टर अपनी नौकरी बचाने के चक्कर में अपने हाथ पाँव मार रहा है| सूत्र बताते हैं कि अगर पुलिस या इंकम टैक्स उच्च अधिकारी ऐसे ही नोटों से भरे बैग पहुंच लड़ा कर छुड़ाने लगे तो ऐसे में पंजाब तो क्या पूरा देश ही लुट जाएगा| अब देखना यह है कि किस तरफ से कार्यवाही की पहल की जाती है, इंकम टैक्स या विजिलेंस| अब आपको अगला समय पार्ट 3 में बताएंगे|