थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने पॉस्को के मामले में शिकायत किए एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी नहीं की कोई कार्यवाही
महिंदर गाँधी
थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने पॉस्को के मामले में शिकायत किए एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी नहीं की कोई कार्यवाही| जानकारी देते हुए बॉबी वासी गली न 7 शहीद बाबु लाभ सिंह नगर, ने बताया कि मेरी बेटी जिसकी उम्र 13 वर्ष है वह ट्यूशन पड़ कर जब घर आ रही थी तो, उसे एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति ने रास्ते में घेर लिया, फोन न मांगा और पैसे ऑफर किए| जब मेरी बेटी उसके चंगुल से निकल कर घर आई तो उसने अपनी सारी आप-बीती अपनी माँ को बताई, जिसकी शिकायत एक हफ्ता पहले थाना बस्ती बावा खेल में दी गई थी मगर उन्होंने पोस्को के मामले में भी कोई कार्यवाही नहीं की| बॉबी ने बताया कि जब हमने मीडिया का दरवाज़ा खटखटाया तो पुलिस आरोपी के घर तो पहुँची मगर उसे गिरफ्तार नहीं किया| मोहल्ला निवासी घोना सिंह, सुरेश कुमार, जस्सी कौर ने बताया कि एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पॉस्को के मामले में भी कोई कार्यवाही नहीं की ऐसे में पुलिस प्रशासन पर जनता का विश्वास उठ जाएगा| जस्सी ने बताया कि वह व्यक्ति अब धमकी दे रहा है कि अपनी कम्पलेंट वापिस ले लो वरना इसकी आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी| ऐसे में देखना य़ह है कि क्या थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस कोई कार्यवाही करती है या ऐसे ही सोई रहेगी