मेरा भारत NEWS

सब्ज़ी मंडी मकसूदां के कारोबारियों को मिलेगी एक नई शेड, छोटे कारोबारी भी कर सकेंगे अच्छा कारोबार

सब्ज़ी मंडी मकसूदां के कारोबारियों को मिलेगी एक नई शेड, छोटे कारोबारी भी कर सकेंगे अच्छा कारोबार

 

महिंदर गाँधी

 

सब्ज़ी मंडी मकसूदां के कारोबारियों को मिलेगी एक नई शेड, छोटे कारोबारी भी कर सकेंगे अच्छा कारोबार| मकसूदां सब्जी मंडी के कारोबारियों के साथ किए हुए वायदे लगातार पूरे कर रही है आम आदमी पार्टी की सरकार| ग़ौर हो कि कुछ समय पहले मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मकसूदां सब्जी मंडी का दौरा किया था और उस समय कारोबारियों ने उनके सामने मंडी की खराब व्यवस्था के बारे में बताया था और कुछ कारोबारियों ने टूटी हुई सड़कें और शेड को अपनी ज़रूरत बताया, जिसको देखते हुए मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा था कि आपकी ज़रूरत को जल्द ही पूरा किया जाएगा| पहले सड़कें बनाई गई अब मार्केट कमेटी सचिव श्री संजीव कुमार शर्मा, डी एम ओ श्री अरमिंदर सिंह की मेहर के साथ मकसूदां सब्जी मंडी कारोबारियों को एक बड़ीया डिजिटल शेड मिलेगी जिसका विकास कार्य का काम शुरू हो चुका है| यह शेड 1 से लेकर 11 तक और 106-1 तक बनेगी| इसके बाद 21 से lekr 97 तक यह शेड पूरी तरह तैयार हो जाएगी| मंडी कारोबारियों का कहना है कि 1995 से लेकर आज तक इस शेड की बहुत ज़रूरत थी मगर कभी भी किसी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते बहुत ही लम्बे समय तक कारोबारी धूप और बरसात में अपना कारोबार करते रहे| अगर अपने किए वायदे सरकार जल्द ही ऐसे ही निभाती रही तो कईं सियासतदानों के लिए आने वाले समय में बहुत मुश्किल आ सकती है