मेरा भारत NEWS

महानगर के सबसे महंगे इलाके में अवैध निर्माण कर नगर निगम और निकाय मंत्री को शहद के नाम वाले ने चटाया शहद

महानगर के सबसे महंगे इलाके में अवैध निर्माण कर नगर निगम और निकाय मंत्री को शहद के नाम वाले ने चटाया शहद

जिसको जान नहीं है प्यारी वह आ जाए हमारे Deck 5 में बियर पीने हमारी

 

jalandhar (vikas) जालंधर शहर के निकाये मंत्री होते हुए भी शहर में अवैध इमारत की आई बाढ़ महानगर की सबसे महंगे इलाके मॉडल टाउन में ढाई मंजिल पास करवाने के बाद चार मंजिला इमारत तैयार कर एक होटल और एक बीयर बार खोला गया होटल में लगभग 18 से 20 कमरे है लेकिन अभी तक ना तो नगर निगम के किसी अधिकारी को अवैध निर्माण नजर आया और ना ही मंत्री साहब के खसम खास को ऐसा कुछ नजर आया अगर बात करें शहद के नाम वाले व्यक्ति की इस व्यक्ति ने तो नगर निगम अधिकारियों को राजस्व का शहद चटा दिया भ्रष्ट अधिकारियों की तिजोरिया नोटों से भर दी

बीयर बार की बात करें तो Deck 5 नाम का यह बीयर बार चर्चा में आ गया है सूत्रों की माने तो या बिल्डिंग के अवैध हिस्से में बना है इसी बिल्डिंग के एक और अवैध हिस्से में एक होटल बन गया है जिसका नाम होटल Empire स्क्वेयर है जिसमें तकरीबन 18 से 20 कमरे हैं जो कि नगर निगम के कानून को छके पर टांग बनाया गया है

जालंधर के माडल टाउन में अवैध तरीके से इमारत में रैस्टोरेंट खोला गया है। जबकि बिल्डिंग बायलाज के मुताबिक इमारत की छत पर न तो ओपन बार खुल सकता है और न ही ऊपरी मंजिल पर किसी तरह का कंस्ट्रक्शन किया जा सकता है। बावजूद इसके इस इमारत के ऊपरी मंजिल में बार खोलकर देर रात तक शराब परोसी जा रही है।

डेक 5 बियर बार और रेस्टोरेंट ऊपरी मंजिल पर खोला गया है। जहां किसी तरह से कोई सुरक्षा नहीं है। जिससे अगर पांचवी मंजिल पर कोई हादसा होता है या फिर झगड़ा हुआ तो लोग सीधे नीचे जमीन पर गिरेंगे और बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह अगर होटल की बात करें तो होटल में भी किसी तरह की सुरक्षा का कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है नही या होटल होटल बाय लॉज के हिसाब से बनाया गया है सवाल उठता है की नगर निगम अधिकारी सो रहे हैं या फिर शहद चाट् कर खामोश हो गए

सूत्रों की माने तो deck 5 और Empire होटल  पर भी नगर निगम में काफी शिकायत है दर्ज लेकिन नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाई