मेरा भारत NEWS

Hotel Empire squre और Deck 5 बीयर बार का मामला पहुंचा निकाय मंत्री के दुआर्

जालंधर (विकास) महानगर में हर तरफ अवैध होटल को लेकर निगम युक्त का एक बड़ा बयान जारी हुआ कि इसे पाई पाई वसूली जाए परंतु जिनके द्वारा अवैध होटल ही अवैध बिल्डिंगों के ऊपर खड़े कर दिए उनसे क्या वसूली की जाएगी इस बात की चर्चा सारे शहर में हो रही है आज हम फिर बात करेंगे DECK 5 के ऊपर अवैध तरीके से लगभग दो दर्जन कमरों वाला होटल जो भ्रष्टाचार की नीव पर खड़ा हुआ है इसमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि आजकल मैचों में चल रहे धड़े सट्टे वालो ने इसी अवैध होटल पर अपना अड्डा बनकर बैठे हुए हैं और यहां तक की सफेदपॉश महिलाएं अपनी हवस मिटाने के लिए ऐसे होटल का ही सहारा लेते हैं अगर संबंधित विभाग इस होटल की 90 दिन की सी सी टी फुटेज निकले तो कई ऐसे चेहरे सामने आ सकते हैं जिनकी हम उम्मीद भी नहीं सूत्र बताते हैं यहां पर रोजाना रात को दारु पी के कमरों में लड़ाई झगड़ा अक्सर देखे जाते हैं और दो कदम दूरी पर पुलिस थाना होने के कारण भी यहां कोई कार्यवाही नहीं होती यह सारा मामला आज पंजाब के निकाय मंत्री के पास पहुंच गया है उन्होंने आश्वासन दिया है कि तुरंत इस सारे मामले की जांच की जाएगी और उनके द्वार DVR जपत करके उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए जाएंगे।