मेरा भारत NEWS

विजिलेंस जांच में नगर निगम हुआ ठंडा पढ़िए पूरा मामला

विजिलेंस जांच में नगर निगम हुआ ठंडा

जालन्धर,,, गत दिवस विजिलेंस में एक आम आदमी द्वारा पत्र लिखकर शहर में बन रही कई बिल्डिंगों की जांच मांग ली और विजिलेंस द्वारा नगर निगम से पूछताछ जब शुरू की गई तो वहां पर सारा स्टाफ बदली होने के कारण वहां पर सभी अफसर को हाथों पैरों की पड़ गई इसके साथ जिनके द्वारा अवैध बिल्डिंग बनाई गई थी उनको भी हाथों पैरों की पढ़नी शुरू हो गई इसमें निगम के विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि नगर निगम द्वारा एक ऐसी बिल्डिंग जो लगभग 15 से 20 मरले में चार मंजिली खड़ी की गई है और उसमें उनका सहयोग करते हुए विजिलेंस को भी गुमराह किया जा रहा है बताया जाता है एक बेकरी जो किशनपुरा में बहुत ही प्रसिद्ध है उसकी बहू मंजिलें को बचाने के लिए नगर निगम हाथ पैर मार रहा है इस में एक और व्यक्तिि का नाम सामनेेे आ रहा है  जिसने  मोटी रकम अफसरों के नाम से भी खाई हुई है उसको भी दंदल पड़े हुए हैं निगम सूत्र बताते है कि इन सब के नाम वह बेकरी वाला सरेआम बोल रहा है