मेरा भारत NEWS

मकसूदां सब्जी मंडी पहुँचा ₹80 लाख का मामला, कभी भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही

मकसूदां सब्जी मंडी पहुँचा ₹80 लाख का मामला, कभी भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही

 

महिंदर पाल गाँधी

 

मकसूदां सब्जी मंडी पहुँचा ₹80 लाख का मामला, कभी भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही| ग़ौर हो कि कुछ समय पहले मकसूदां सब्जी मंडी के एक लोडर से उधमपुर से आते वक्त पुलिस ने ₹80 लाख की नकद राशि बरामद की थी| उस समय एक इंकम टैक्स के मुलाजिम ने उस लोडर को पुलिस की छापेमारी से बचा लिया था| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला अब फिर गर्मा गया है| सूत्र बताते हैं कि अब इ.डी की नज़र मकसूदां सब्जी मंडी के एक लोडर पर है| किसी भी समय उस पर उचित कार्रवाही हो सकती है| बताया जा रहा है कि काफी समय से यह मामला ठंडे बक्से में पड़ा था, मगर जब यह मामला अख़बारों में छाया तो उच्च अधिकारियों की नींद खुली| अब वह इधर उधर नज़र मार रहे हैं कि किस तरह से इस मामले को हल किया जाए| ऐसे में देखना यह है कि एंटी करप्शन के नाम पर बनी थी पंजाब सरकार, क्या अब ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सरकार कोई कार्यवाही करेगी या कि फिर ऐसे ही गोलमाल होता रहेगा| लड़ी न-5 में आपको बताएंगे के मामला कहां तक पहुँचा |