जालंधर बस स्टैंड बना ट्रक ड्राइवर ट्रैवल एजेंट का अड्डा महानगर में नरेंद्र थिएटर के बिल्कुल सामने CHR वाली बिल्डिंग में R..इमीग्रेशन के नाम से चल रहा है बिना लाइसेंस के ट्रैवल एजेंसी का गोरखधंधा आज तक इस में अनेकों ही लोग अपनी जान और परिवार की जान गवा चुके हैं इन फर्जी ट्रैवल एजेंट की वजह से जो लोग अपना धंधा ईमानदारी से करते हैं वह भी साथ ही बदनाम हो रहे हैं जब भी कहीं ट्रैवल एजेंट की बात चलती तो जालंधर का नाम अबल पर आता हैं
बस स्टैंड के बीचो बीच बनी पुलिस चौकी भी मालामाल हो रही है साथ ही एजेंट भी लोगों को लूट कर खूब पैसा कमा रहे हैं इस पुलिस चौकी की वजह से फर्जी ट्रैवल एजेंट का धंधा जोरों पर है शर्मा नाम के इस फर्जी ट्रैवल एजेंट ने लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है लेकिन जब लोग इसकी शिकायत लेकर चौकी में जाते हैं तब उन लोगों पर राजीनामें का दबाव बनाकर कुछ पैसे उन्हें वापस दिलवाए जाते हैं देखना यह है कि इस तरह का गोरख धंधा कब तक चलेगा