मेरा भारत NEWS

जालंधर में कटी एक और अवैध कालोनी, काली मिट्टी डालकर लोगों की सेहत से खिलवाड़

जालंधर में कटी एक और अवैध कालोनी, काली मिट्टी डालकर लोगों की सेहत से खिलवाड़

जालंधरः महानगर में अवैध कालोनियों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। रणवीर क्लासिक के पीछे सुंदरनगर में अवैध कालोनी काटकर पंजाब सरकार को चूना लगाया गया है। आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग और सरकार से की है। बताया जाता है कि कालोनी में छोटे बड़े हर प्रकार के प्लाट काटे गए हैं और प्लाटों के फ्लोर को लेवल में लाने के लिए काली मिट्टी डाली गई है। ये काली मिट्टी अलग-अलग फैक्टरी की है और वहां से निकली प्रदूषण से भरी काली मिट्टी प्लाटों में डाली गई है। अब जब इस काली मिट्टी वाले प्लाट को मकान बनाया जाएगा और लोग यहां रहने लगेंगे तो उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। अब देखना यह है कि कब विभाग इस अवैध कालोनी पर कार्रवाई करता है। दरअसल यहां श्रमिक वर्ग अधिक संख्या में रहता है इसलिए जागरूकता के अभाव में वह अधिक शिकार हो रहे हैं।