सेंट्रल हल्के में जालंधर प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है हुक्का बार का अवैध कारोबार
हिस्सा पहुंचाओ कोई भी अवैध कारोबार चलाओ सूत्र
जालंधर (विकास) जालन्धर सेंट्रल हल्के के मिलाप चौक और रामा मंडी क्षेत्र में तकरीबन एक दर्जन हुक्का बार चल रहे हैं इन हुका बार में बैठने पर 1 घंटे तक हुक्का पीने पर ₹500 चार्ज किए जाते हैं इन हुक्का बारो से तकरीबन 40% शेयर एक सत्ताधारी नेता के घर पहुंचाया जाता है सूत्र बताते हैं कि यह नेता कभी भी पुलिस को इन हुक्का बार में रेड नहीं करने देते हैं क्योंकि इन्हीं हुक्का बारो से पुलिस अधिकारियों की भी चांदी हो रही है सूत्र बताते हैं कि रामा मंडी क्षेत्र में इन्हीं हुक्का बार में रेब पार्टी भी करवाई जा रही है इन पार्टियों में स्मैक, चिटा ,शराब और चरस अन्य तरह के नशे भी युवाओं को दिए जा रहे हैं सूत्र यह भी बताते हैं कि इन बारो में लड़कियों की भी सप्लाई की जाती है जो लड़को को अपनी तरफ आकर्षित करती है और फिर उन का MMS तैयार कर के उन से ब्लैकमेल कर के पैसे वसूले जाते है मिलाप चौक में ऐसा कई बार हंगामा हो चुका है पुलिस बुलाने पर भी नही आती।
रमा मंडी जो नशे का व्यपार्क अड्डा बन चुका है यहाँ पर हुक्का बार मे हर शनिवार रेप पार्टिया होती है जिस में विदेशी लड़कियों की डिमांड ज्यादा है यहाँ पर रेव पार्टी देर रातशुरू होती है और सुबह खत्म होती है जिस में अश्लीलता का नंगा नाच पूरी रात किया जाता है यहाँ भी सत्ताधारी नेता का समर्थन होने के कारण पुलिस और इंटेलिजेन्स या CID वाले जो शहर की हर खबर की ख़बर रखते है वो लोग भी कभी कभी पार्टी का मज्जा लूटने आ जाते है ये सूत्रों का कहना है। अगर इन इलाको में चल रहे हुक्का बारो के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पिछले सिर्फ तीन महीनों के ही निकाले जाए तो कई सफेद नकाब पॉश सामने आ सकते है।