धर्म के ठेकेदारों के लगातार हो रहे हैं किसे वायरल पढ़िए एक और नया मामला
गैनमेनो का सही इस्तेमाल कर रहे धर्म के ठेकेदार
लड़कियों से अपना शिकार ढूंढते है छुट भैया नेता
जालन्धर ( विकास) महानगर में छुट भैया नेताओं द्वारा बिना वजह सरकार से सिक्योरिटी ले रखी है और इन लोगों का कोई काम धंधा तो है नहीं और सिक्योरिटी का खर्चा ये लोग आराम से उठते हैं और ऐश की जिंदगी जी रहे हैं कुछ लड़कियों ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि यह छुट भैया नेता लड़कियों का कैसे शोषण करते हैं पहले तो उनको अपने जाल में फसाते हैं और उनकी वीडियो बनाते हैं और उनके पास उनसे ऐसा गौररव धंधा करते हैं जिससे यह रातों-रात मालामाल हो जाते हैं।
सोशल मीडिया आजकल हर तरफ छाई हुई है इस पर यह लोग लड़कियों को मालदार आसामिया यानी के पैसे वाले लड़कों को ढूंढने के लिए कहते है और सेटिंग के बाद शहर से बाहरी इलाकों में घूमने फिरने के लिए निकल जाते हैं जब वह लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल के रूम में होती है तो यह छुट भैया नेता जिन को सिक्योरिटी दे रखी होती है उनके साथ पुलिस की वर्दी में वह लोग वहां पर ड्रामा रचते हैं रेड मारने का और वह लड़का डर जाता है उसे पैसे को मांग की जाती हैं ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं और इन नेताओं की करतूतें भी हम हिमाचल के कई होटलों से निकल रहे हैं और जो पुलिस वाले हैं उनके भी चेहरे नंगे किए जाएंगे जो इनके साथ मिलकर यह गोरख धंधा कर रहे हैं पंजाब पुलिस को चाहिए दिन छुट्टी महीने नेताओं जो लंबे-लंबे तिलक लगाकर भड़काऊ बयान देने वाले यह लोग जो माहौल खराब करना ही जानते हैं इनसे सुरक्षा वापस ली जाए ताकि पुलिस की छवि इस तरह खराब ना हो सके। और जो लड़कियां उनके चुंगल में फंसी हुई है उन पर मामले दर्ज किया जाए या वही नेता है जो कई बार थानों से भागते हुए नजर आए या फिर अवैध बिल्डिंगों से पैसे इक्कठा करते हुए नजर आते हैं और अपने आप को हिंदू धर्म के ठेकेदार बताते हैं। ये लोग धर्म के ठेकेदार तो अपने आप को बताते हैं लेकिन आज तक इन्होंने कोई धार्मिक काम नहीं किया है यह लोग गरीब लोगों का खून चूसने का काम करते हैं ठग ट्रैवल एजेंट को इन लोगों का संरक्षण है वही साथ-साथ जादू टोने वाले मियां जी इन्हीं लोगों के संरक्षण में अपना धंधा बढ़ा रहे हैं लोग जब इन ट्रैवल एजेंट और मियां जी से बात करते हैं कि हमारा काम नहीं हुआ तो हमारे पैसे वापस कर दो तब यह धर्म के ठेकेदार लोगों को धमकाने में लग जाते हैं और आधे पैसे वापस करने की बात करते हैं पुलिस के साथ भी इनका अच्छा तालमेल है इसीलिए थानों में बैठकर ट्रैवल एजेंट और मिया जी के राज़ीनामे करवाए जाते हैं ठग ट्रैवल एजेंट से यह लोग हर महीने मोटी रकम वसूलते हैं इसके बदले उन्हें संरक्षण देते हैं यानी की ठगी करने का लाइसेंस देते हैं