मेरा भारत NEWS

नेताजी के चहेते सरसों के तेल की आड़ में करने लगे अवैध शराब का कारोबार

नेताजी के चहेते सरसों के तेल की आड़ में करने लगे अवैध शराब का कारोबार

 

तेल की बोतलों में शराब भर के करने लगे सप्लाई

 

सूत्रों की माने तो नेता की गाड़ियों में आती है चंडीगढ़ से अवैध शराब

 

जब पुलिस ने दी दबिश तो नेताजी पुलिस को निकालने लगे आंखें फोन पर ही कह डाला देख लूंगा

 

सांसद साहब के नजदीकी लोग भी पुलिस अधिकारियों को देने लगे धमकियां

 

अधिकारियों पर बनाने लगे दबाव की जेब गर्म करो और चुप रहो

 

जालन्धर (विकास) जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार आई है तब से अवैध कारोबारीयों की चांदी लगी हुई है जिस में एक अकेला शरीफ ईमानदार मुख्यमंत्री और बाकी सारे ऐसे भ्रष्ट नेता भरे हुए हैं जो पंजाब को निचोड़ निचोड़ कर खा रहे हैं।

पंजाब को इस तरह खाया जा रहा है कि सत्ताधारी नेता अफसरो को भी आंखें दिखानी शुरू कर दी है इसी प्रकार का एक किस्सा जालंधर के सेंटर हल्के के प्रभावशाली नेता के करीबी दोस्त जो वेस्ट हल्के में सरसों के तेल के व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए सरसो के तेल की केनियों में शराब तक बेचनी शुरू कर दी है जब इसकी भनक पंजाब पुलिस के विभाग को पड़ी तो उच्च स्तर पर कार्रवाई करने के लिए उन्होंने घेराबंदी शुरू की उसे घेराबंदी में उसे तस्कर को शराब सहित गिरफ्तार करने की भनक जब सत्ताधारी नेता को पड़ी तो उन को हाथो पैरो की पड़ गई की कही ये गिरफ्तार ना हो जाए बात मीडिया तक न पहुंच जाए।

सूत्रों के अनुसार प्रभावशाली नेता ने सीधे तौर पर पुलिस के अफसर को कहा है कि ये तेल बेचने वाला जो करता है उसको करने दो इस पर कोई भी कार्रवाई न की जाए तो पुलिस ने भी उनको उल्टा जवाब दिया कि हम अपना काम कर रहे हैं आप ने बदली करनी है तो कर दो, तभी तेल बेचने वाले ने अपनी पहुंच का जोहर दिखाया तभी एक सांसद का फोन पुलिस के विभाग को आया। तो उन्होंने तेल बेचने वाले पर करवाही न करने को कहा, जिस से पुलिस ने उस को भी जवाब दे दिया अब वह तस्कर कभी चंडीगढ़ और कभी लोकल ठेकेदारों से शराब लेकर खुलेआम रेडियो पर केनिया में भरकर बेच रहा है ।

सूत्रों से पता चला है कि कुछ शराब व्यापारियों के भी पैसे इसके द्वारा मार लिए गए हैं जो लाखो में है क्योंकि इसके द्वारा यही कहा जा रहा है कि मेरे पीछे सत्ताधारी नेता का पूरा हाथ है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता अगर यही काम पूरे पंजाब में इसी तरह होता रहा तो आने वाले नगर निगम चुनाव में इनको करारी हार का सामना करना पड़ सकता है । तेल के साथ शराब बेचने वाले तस्कर की चर्चा पूरे वेस्ट हलके में अच्छे तरीके से हो रही है।